News Image

आतंकवाद के खिलाफ भारत और इस्राइल की सोच एक जैसी है, भारत हमें प्रेरित करता है" – इस्राइली राजदूत

 

भारत में इस्राइल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इस्राइल की सोच समान है और भारत की नीति इस्राइल को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि दोनों देश कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और शांतिपूर्ण, सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राजदूत अजार ने कहा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ जिस प्रकार मजबूती से खड़ा है, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम भी कट्टरपंथ को खत्म कर नागरिकों के सशक्तिकरण और स्थायी शांति की दिशा में काम कर रहे हैं।"

गाजा संघर्षविराम प्रस्ताव का भारत ने किया समर्थन

गाजा में संघर्षविराम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना करते हुए अजार ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन था जब अमेरिका, कई अरब और मुस्लिम देशों के साथ-साथ भारत ने भी संघर्षविराम प्रस्ताव का समर्थन किया। यह वैश्विक एकता का संकेत है।"

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि हमास संघर्षविराम को स्वीकार करेगा और यदि ऐसा होता है, तो इस्राइल अपनी सेनाएं गाजा से हटा लेगा।

विकास के लिए 200 अरब डॉलर के ठेके – भारत के लिए बड़ा अवसर

राजदूत अजार ने यह भी जानकारी दी कि इस्राइल अगले 10 वर्षों में विकास परियोजनाओं के लिए लगभग 200 अरब डॉलर के ठेके जारी करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का लाभ भारत भी उठा सकता है।

"भारत और इस्राइल के बीच तकनीक, रक्षा, जल प्रबंधन और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। हम भारत को अपने विकास यात्रा का अहम साझेदार मानते हैं," अजार ने कहा।

हमास के खिलाफ वैश्विक एकजुटता

रुवेन अजार ने यह भी स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमास के निशस्त्रीकरण और बंधकों की रिहाई के मामले में एकजुट है। उन्होंने कहा कि इस्राइल इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हमास दोबारा ताकतवर न बन सके।